Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहारकार के सीक्रेट चैंबर से 58.5 किलो चांदी बरामद: बांका में...

कार के सीक्रेट चैंबर से 58.5 किलो चांदी बरामद: बांका में पश्चिम बंगाल के दो तस्कर गिरफ्तार, संदिग्ध कार की तलाशी में मिली कामयाबी – Banka News


बांका में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से 58 किलो 480 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किया। मौके से पश्चिम बंगाल के दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाराहाट पुलिस ने यह कार्रवाई का है।

.

मंगलवार की देर शाम बाराहाट पुलिस ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर यह करवाई किया। इस दौरान पूछताछ और जांच पड़ता चलता रहा।

कुल 58 किलो 480 ग्राम चांदी किया बरामद

पश्चिम बंगाल के 2 तस्कर गिरफ्तार

बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर वाहन जांच की जा रही थी। एक संदिग्ध कार की तलाशी में उसके अंदर बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में चांदी के जेवर मिले। इलेक्ट्रिक तराजू पर मापने पर बरामद चांदी कुल वजन 58 किलो 480 ग्राम निकला। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

आरोपी पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी गुरु प्रसाद करमोकार और अमन मलिक हैं। पूछताछ में पता चला कि वे चांदी को पश्चिम बंगाल से दरभंगा ले जा रहे थे।

गिरफ्तार चांदी तस्कर गुरु प्रसाद करमोकार और अमन मलिक

गिरफ्तार चांदी तस्कर गुरु प्रसाद करमोकार और अमन मलिक

तस्करी रैकेट के सदस्यों को तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने मौके का जायजा लिया। एसडीपीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मामले की सूचना इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को दी गई है। दोनों विभाग जल्द ही चांदी के स्रोत और कर चोरी की जांच करेंगे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular