Wednesday, May 21, 2025
Wednesday, May 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशकार ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की मौत: भिंड से...

कार ने बाइक को मारी टक्कर, सास-बहू की मौत: भिंड से आईटीएम हॉस्पिटल जा रहे थे, हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने रौंदा – Gwalior News



ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार सास-बहू की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

.

मृतक और घायल सभी भिंड जिले के रहने वाले हैं। वे इलाज के लिए ग्वालियर के झांसी रोड स्थित आईटीएम हॉस्पिटल आ रहे थे। टक्कर मारने वाली कार उत्तर प्रदेश नंबर (UP14 BM-2020) की थी। पुलिस ने शवों को अपने निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।

तेज रफ्तार में थी कार, लापरवाही ने ली जान

भिंड निवासी 53 वर्षीय शांति देवी, पत्नी प्रेमदास शाक्य, को उनका बेटा राजकुमार और बहू 38 वर्षीय मालती शाक्य बाइक पर लेकर ग्वालियर आ रहे थे। ग्वालियर-झांसी हाइवे पर स्थित आईटीएम हॉस्पिटल में शांति देवी का इलाज करवाना था। जब वे पोधार इंटरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे, तभी UP14 BM-2020 नंबर की कार के चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए राजकुमार की बाइक को टक्कर मार दी।

तेज टक्कर के कारण सास और बहू सिर के बल हाइवे पर गिर गईं, जबकि राजकुमार बाइक से उछलकर दूसरी ओर जा गिरा। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर झांसी रोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मालती और शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजकुमार का इलाज जारी है।

कार ड्राइवर की तलाश जारी

इस मामले में कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। झांसी रोड थाना पुलिस के अनुसार, हादसा कार की टक्कर से हुआ, जिसमें सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular