हादसे में संगीत टीचर शिवम गोस्वामी की मौत हो गई।
दतिया में कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइन रोड पर सीता सागर के पास एक दुर्घटना में संगीत टीचर की जान चली गई। गुरुवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
.
पीतांबरा पीठ के पुजारी मोनू तिवारी और उनके साथी संगीत टीचर शिवम गोस्वामी स्कूटी पर घर लौट रहे थे। सीता सागर के पास कार (नंबर एमपी 32 जेडसी 4560) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में शिवम गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। मोनू तिवारी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
टक्कर से कार के दोनों एयर बैग खुल गए। हालांकि कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।