पूर्णिया में कार और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार एक युवक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था, कि कार और पिकअप के आगे का हिस्सा बिगड़ गया।
.
हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वार्ड पार्षद के भतीजे को मृत घोषित कर दिया। जबकि, कार सवार युवक और पिकअप ड्राइवर का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना कटिहार के समेली के बखरी मोड़ के पास की है।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग निवासी कैलाश चौधरी के बेटे रवि चौधरी 35 के रूप में की गई है।
मृतक की फाइल फोटो।
पूर्णिया लौटने के दौरान हादसा
मृतक के पिता कैलाश चौधरी ने बताया कि उनका बेटा रवि चौधरी जरूरी काम से अपनी कार से अपने सहयोगी को लेकर पूर्णिया से पटना गया था। वो वापस वहां से पूर्णिया लौट रहा था। इसी क्रम में कटिहार के समेली के बखरी मोड़ के पास कार और पिकअप की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि कार पर सवार सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर भी घायल हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और फिर स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया गया।

हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई।
डॉक्टर ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार सवार युवक और पिकअप ड्राइवर का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। मौत से परिजनों में मातम पसरा है। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है।