शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के पोहरी-मोहना रोड पर आमबाली चौकी के पास सोमवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। ग्वालियर से विजयपुर (अगरा) की ओर जा रही यात्री बस और सामने से आ रही एक लाल रंग की कार में आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में 12 से अधिक लोग
.
घटना शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। दुर्घटना के बाद राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया।
बस प्रतिदिन की तरह ग्वालियर से विजयपुर की ओर जा रही थी, जबकि कार ग्वालियर की तरफ जा रही थी। मौके पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।