बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने दूसरे गांव गए हुए थे।
गुजरात में अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे और इसी दौरान कार का गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से सभी बच्चों की मौत हो गई।
.
मध्यप्रदेश का है पीड़ित परिवार
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, चारों बच्चों के माता-पिता मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। परिवार कुछ दिन पहले ही रंधिया गांव आया था। माता-पिता रोजाना की तरह दूसरे क्षेत्रों में मजदूरी करने गए थे।
इनके चारों बच्चे (2 बेटियां और 2 बेटे) कार के पास खेल रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…