महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में MSW की सेमेस्टर परीक्षाएं 7 अप्रैल से होंगी शुरू।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एमए मास-कॉमसेकेंड सेमेस्टर और एमएसडब्ल्यू फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दोनों परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षाओं का टाइम टेबल अपलो
.
परीक्षा नियंत्रक दीप्ती मिश्रा ने बताया- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में परीक्षाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में एमए मास कॉम सेकेंड सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं 7 अप्रैल को होगी। इसके अलावा एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 अप्रैल से शुरू हो रही है। ये परीक्षा 17 अप्रैल तक चलेगी।
विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया – एमए मास कॉम सेकेंड सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। छात्रों को इसकी जानकारी दे दी गई है। परीक्षा मानविकी संकाय के थियेटर में होगी। दोपहर 11 बजे से परीक्षा शुरू होगी।
वहीं एमएसडब्ल्यू के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र वर्मा ने बताया- समाजकार्य विभाग में एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां जोरों पर है। परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।