वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दौरान परकोटे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मंदिर के गर्भगृह के पूर्वी गेट का ऊपरी हिस्सा जलने लगा, जिससे श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पह
.
उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया और वायरलेस से कंट्रोम रूम को सूचना दी। इसके बाद मंदिर परिसर की लाइट काट दी गई। मंदिर परिसर में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के चलते श्रद्धालुओं के दर्शन बंद करा दिए गए। 1 घंटे तक बाबा के दर्शन नहीं हो सके।
3 तस्वीरें देखिए…
शॉर्ट सर्किट से मंदिर के परकोटे में आग लगी है।

हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। कॉन्स्टेबल ने मंदिर पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की।

फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।
घटना सुबह 4:30 बजे हुई। एक श्रद्धालु ने आग देखते ही चीखते हुए सुरक्षाकर्मियों को आवाज लगाई। गर्भगृह के बाहर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने दर्शनार्थियों को दूसरी तरफ भेजा और मंदिर की बिजली काट दी।
गर्भगृह के बाहर मौजूद कॉन्स्टेबल कमलाकांत पांडेय ने मंदिर पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड टीम ने रैपिड फायर गैलन से आग बुझाई। मंदिर परिसर में अभी मरम्मत का काम जारी है। शॉर्ट सर्किट होने वाली केबल को पूरी तरह से बदला जा रहा है।
DCP सुरक्षा काशी विश्वनाथ मंदिर, ADCP समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। मंदिर सीईओ ने भी घटना की जानकारी ली। इसे बाद मंदिर पहुंचकर निरीक्षण भी किया।

डीसीपी सुरक्षा ने बताया- मंदिर परिसर के अंदर जाने वाले बिजली के तार में आग लगी थी। उसे जल्द बुझा दिया गया। बिजली केबल को पूरी तरह से बदला जा रहा है। एक घंटे दर्शन रोकने के बाद सब सामान्य हो गया है। हम अन्य तारों की भी जांच करवा रहे हैं, कोई जर्जर या पुरानी और कटे तार को बदलवाया जाएगा। मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें…
UP का सबसे बड़ा बांध रिहंद ओवरफ्लो…9 गेट खोले गए:सड़क पर मगरमच्छ, घरों में घुसा पानी; 5 जिलों में स्कूल बंद, 28 में बारिश का अलर्ट

यूपी में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। पानी का दबाव बढ़ने से प्रदेश का सबसे बड़ा बांध सोनभद्र का रिहंद ओवरफ्लो होने लगा। 9 गेट खोले गए। मिर्जापुर के अदवा बांध के भी 5 गेट खोलने पड़े। एटा में 8 फीट का मगरमच्छ नदी से निकल कर सड़क पर आ गया। पढ़ें पूरी खबर