Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeबिहारकिन्नर अखाड़ा परिषद की महामंडलेश्वर का बिहार दौरा: बाबा बरमेश्वर नाथ...

किन्नर अखाड़ा परिषद की महामंडलेश्वर का बिहार दौरा: बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, पालनहार धाम का किया शिलान्यास – Buxar News


किन्नर अखाड़ा परिषद की महामंडलेश्वर पूज्य कनकेश्वरी नंद गिरी ने ब्रह्मपुर स्थित बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बराव गांव से शुरू हुई यात्रा में 5 हजार से अधिक श्रद्धालु और 50 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं।

.

मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष भगवती पांडे, संजय पांडे, चिंताहरण पांडेय और शंभू पांडे ने महामंडलेश्वर का भव्य स्वागत किया। उन्हें बाबा बरमेश्वर नाथ की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया गया।

बरमेश्वर नाथ की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया गया।

पूज्य कनकेश्वरी नंद गिरी ने इस अवसर पर कहा, बाबा बरमेश्वर नाथ की पूजा कर मेरा जीवन धन्य हो गया। बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं, और मैं भी अपनी विनती लेकर बाबा के दरबार में उपस्थित हुई हूं। बिहार के लोगों का प्रेम और अपनापन मेरे हृदय को छू गया है।

महामंडलेश्वर ने मंदिर का किया शिलान्यास

शनिवार को पालनहार धाम मंदिर के शिलान्यास के लिए भव्य रोड शो निकाला गया। यह शोभायात्रा बक्सर होते हुए भोजपुर के समारोह स्थल तक पहुंची। हनुमान जयंती के दिन महामंडलेश्वर ने मंदिर का शिलान्यास किया। यह मंदिर भोजपुर जिले के सुरौंधा गांव में बन रहा है। यह स्थान मोहनपुर, बक्सर और रोहतास जिलों के संगम पर स्थित है।

महामंडलेश्वर ने बिहार की भूमि और यहां के लोगों से मिले स्नेह और अपनेपन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर निर्माण पूर्ण होने के उपरांत वहां एक विशाल पूजा और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वे फिर से पधारेंगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular