भावा नगर में अवैध खनन का दृश्य।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष हकीम नेगी ने जिले में व्यापक अवैध खनन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि भावा नगर से पूह तक के क्षेत्र में पिछले दो साल से खनन माफिया सक्रिय हैं। नेगी के अनुसार भारी मशीनों से अवैध खनन हो
.
आम नागरिक से वसूले जा रहे 10 हजार
उन्होंने खनन अधिकारी, वन विभाग, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम को शिकायतें भेजी हैं, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। पूर्व उपाध्यक्ष ने एक विरोधाभास की ओर भी इशारा किया। एक तरफ आम नागरिक से घर के लिए रेत लाने पर 5 से 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाता है। वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
मंत्री नेगी से कार्रवाई की मांग
इस मुद्दे को लेकर नेगी ने प्रदेश सरकार और किन्नौर से कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मंत्री जगत सिंह नेगी मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।