चीफ इंजीनियर विमल नेगी के लापता होने पर रैली निकालते लोग।
किन्नौर के कटगांव में बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की गुमशुदगी से लोग परेशान हैं। पिछले 6 दिनों से लापता इंजीनियर की खोज में सरकार नाकाम रहा है। ग्रामीणों ने लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय बाजार में रैली निकाली।
.
मूसलाधार बारिश के बावजूद सैकड़ों लोग छाता लेकर सड़कों पर उतरे। इस रैली में महिलाओं की भागीदारी भी रही। प्रदर्शनकारियों ने राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कटगांव के लोगों ने शुक्रवार को होली का त्योहार नहीं मनाया। गुलाल लगाने की बजाय वे चीफ इंजीनियर की खोज की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।
बारिश में छाता लेकर रैली निकालते लोग।
सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाए
पूर्व प्रधान केपी नेगी, वर्तमान प्रधान शकुंतला बिष्ट, किन्नौर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस और पूर्व प्रधान राजकुमार नेगी सहित कई ग्रामीणों ने सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिजली बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण विभाग के चीफ इंजीनियर 6 दिनों से लापता हैं और प्रशासन उन्हें खोजने में असफल रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही विमल नेगी को नहीं खोजा गया तो वे इस रैली को आंदोलन में बदल देंगे।