भूस्खलन के कारण सड़क पर आए बड़े-बड़े पत्थर।
किन्नौर जिले के निगुलसरी में ऊपरी पहाड़ी के दरकने से हजारों लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से पहाड़ी दरकने के कारण यातायात ठप हो गया है।
.
भारी बारिश के चलते रात को नेशनल हाईवे-5 के पास पहाड़ी दरक गई। भूस्खलन के कार बड़े बड़े पत्थर सड़क पर हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। यातायात अवरूद्ध होने से किन्नौर, काजा-स्पीति और शिमला, रामपुर, ज्यूरी आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
निगुलसरी में पहाड़ी से पत्थर गिरने से बन्द NH-5 बंद।
भूस्खलन के कारण जानलेवा बना सफर
गौरतलब है कि पिछले 1 साल से निगुलसरी के पास एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही भी खतरे के साय में हो रही है। लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण सफर जानलेवा बना हुआ है। एनएच विभाग के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से पहाड़ी से भूस्खलन के कारण एनएच पांच बन्द हो गया है। सड़क को खोलने के लिए दोनों साइड से मशीन लगाई गई है। जल्द एनएच पांच को बहाल कर दिया जाएगा।