मंत्री जगत सिंह नेगी का फाइल फोटो।
किन्नौर में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी का दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है। 30 अप्रैल शाम वे चोलिंग में सेना द्वारा दिए गए दो रोगी वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही तांगलिंग खड्ड पर बने बेली पुल का उद्घाटन
.
1 मई को मंत्री रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में मजदूर दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। 2 मई को सुबह 11 बजे रिकांगपिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बस सेवा का करेंगे शुभारंभ
3 मई को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक लेंगे। शाम 5 बजे क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का उद्घाटन करेंगे। 4 मई को निचार उपमंडल की तराण्डा पंचायत के थाच गांव के लिए बस सेवा का शुभारंभ करेंगे।
जाईका भवन और तरण्डा बहुउद्देश्य सहकारी सभा का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान वे जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।
कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे
6 मई को सुबह 11:30 बजे जिला स्तरीय योजना विकास और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4 बजे जवाहर नवोदय स्कूल में विद्यालय सलाहकार समिति और जिला स्तरीय मेस समिति की बैठक लेंगे।
7 मई को सुबह 11 बजे लाडा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाम 3 बजे कल्पा और सांगला क्षेत्रों से जुड़े स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में हिस्सा लेंगे।