विकास कार्यों को लेकर बैठक करते मंत्री जगत सिंह नेगी व अधिकारी।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में विकास कार्यों को नई गति देने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्
.
जल-मल निकासी के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श
उन्होंने साडा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ठेकेदारों के समय पर भुगतान पर जोर दिया। रिकांगपिओ में स्ट्रीट लाइट्स का रखरखाव, पार्किंग व्यवस्था और निषेध क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। पोवारी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की योजना पर भी चर्चा हुई। पर्यटन नगरी सांगला में यातायात व्यवस्था और जल-मल निकासी के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री नेगी।
विकास कार्यों में आएगी तेजी
मंत्री ने जल शक्ति, लोक निर्माण और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और विभागों के बीच अतिव्यापी की समस्या नहीं होगी। जिलाधीश डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में उप मंडल अधिकारी कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कवि राज नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।