कांग्रेस यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष पत्रकारों से बातचीत करते हुए।
किन्नौर में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को किन्नौर कांग्रेस यंग ब्रिगेड और यूथ कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। किन्नौर कांग्रेस यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने भाजपा नेता सूरत नेगी पर गंभीर आरोप लगा
.
प्रशांत नेगी ने कहा कि सूरत नेगी मंत्री जगत सिंह नेगी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। विमल नेगी के लापता होने पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने हर संभव मदद की। विमल नेगी के शव मिलने पर तीन अन्य मंत्रियों के साथ वे परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे।
विक्रम सिंह नेगी को भी बदनाम करने की कोशिश
विमल नेगी के बड़े भाई ने भी सरकार और मंत्री का धन्यवाद किया था। यंग ब्रिगेड अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सूरत नेगी प्रदेश कॉपरेटिव बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी को भी बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे विकास कार्यों से परेशान होकर सूरत नेगी ऐसा कर रहे हैं।
तीन दिन के भीतर माफी मांगने की चेतावनी
प्रशांत नेगी ने सूरत नेगी को तीन दिन के भीतर माफी मांगने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी तो रिकांगपिओ चौक पर उनका पुतला जलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तेंजिन शरभ, महासचिव सुमित, कल्पा ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक पांगटू, पूह ब्लॉक उपाध्यक्ष उरज्ञान और कल्पा ब्लॉक महासचिव साक्षी नेगी मौजूद थे।