Tuesday, April 22, 2025
Tuesday, April 22, 2025
Homeराशिफलकिराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय,...

किराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय, तुरंत दिखने लगेगा असर!


Last Updated:

Rental Property Dispute : मकान किराए पर देने में समस्या होने पर भीमसेनी कपूर और रक्तगुंजा के उपाय बताए गए हैं. किराएदार को मकान खाली करने के लिए शनिवार और मंगलवार को विशेष विधि अपनाने की सलाह दी गई है.

मकान किराए पर देने के बाद खाली करवाने के उपाय.

हाइलाइट्स

  • भीमसेनी कपूर जलाकर काजल बनाएं और स्याही से नाम लिखें.
  • रक्तगुंजा के दाने पूजा स्थल में रखें और मंत्र जाप करें.
  • शनिवार और मंगलवार को विशेष विधि अपनाएं.

Rental Property Dispute : लोग अक्सर मकान या फ्लैट या अपार्टमेंट खरीद कर किराए पर उठाना चाहते हैं और उसकी इनकम से अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. यह निवेश का एक बहुत अच्छा और आसान तरीका माना जाता है. इस निवेश में लोगों को ज्यादा खतरा नहीं होता है. लेकिन समाज में व्याप्त एक कुरीति की वजह से मकान किराए पर देना एक बड़ी समस्या बन गई है. यदि आपका किराएदार समय पर आपकी प्रॉपर्टी खाली नहीं कर रहा है उसके लिए आज हम आपको आसान उपाय बताने जा रहे हैं. आइये इन उपायों के बारे में जानते हैं.

समय पर खाली नहीं होना बड़ी समस्या : कोई व्यक्ति अपना मकान या दुकान किसी को किराए पर देता है तो उसे खाली करवाते समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी मामला इतना पेचीदा हो जाता है कि कोर्ट कचहरी में सालों चक्कर लगाने के बाद भी मामला नहीं सुलझता है. इसलिए प्रॉपर्टी खरीद कर उसे किराए पर देना एक बड़ा रिस्की काम हो गया है. आपकी प्रॉपर्टी आसानी से खाली हो जाए उसके लिए आप यह उपाय करें.

Nav Pancham Rajyog: 18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ

उपाय :

  1. पंचांग के अनुसार प्रथम शनिवार को आपको भीमसेनी कपूर जलाकर काजल बना लेना चाहिए. अब उस काजल में सरसों का तेल मिलाकर स्याही बना लेनी चाहिए. इस स्याही से केले के पत्ते पर अपनी तर्जनी उंगली से अमुक व्यक्ति ( किरायेदार) का नाम लिखें एवं किसी सुनसान जगह पर जाकर अपने सीधे पैर से उस पत्ते को रगड़ते हुए उस व्यक्ति का नाम लेकर मकान खाली करने का हुक्म देते हुए लात मार देनी चाहिए. ऐसा आप प्रत्येक शनिवार करते रहें. आप देखेंगे कि अति शीघ्र आपका किराएदार स्वयं मकान खाली करके चला जाएगा.
  2. शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन आपको कुछ रक्तगुंजा की दाने लेने चाहिए. घर के पूजा स्थल में तांबे के पात्र में लाल वस्त्र में उन्हें रखकर धूप और दीप दिखाने के पश्चात अपने मुंह से कहना चाहिए, हे रक्तगुंजा आप अपने प्रभाव से अमुक अर्थात (किरायेदार का नाम) व्यक्ति को सद्बुद्धि दें. जिससे वह व्यक्ति मेरा मकान अथवा दुकान खाली करके चल जाए. उसके बाद इस मंत्र का 21 बार अथवा 1 माला जाप करना चाहिए. अब इन रक्त गुंजा के बीजों को किराएदार वाले हिस्से में कहीं डाल देना चाहिए. इसके बाद स्वतः ही वह किराएदार आपकी प्रॉपर्टी खाली करके कुछ दिनों में चला जाएगा.
    मंत्र : क्लीं फट् अमुक बुद्धिविनश्यते क्लेशकरोति फट् स्वाहा।
homeastro

किराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय, तुरंत दिखेगा असर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular