गौरेल में दुकान और 2 घरों में आग लगने की घटना हुई है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पथर्रा गांव में रविवार को तड़के सुबह 4 बजे एक किराना दुकान और दो मकान में आग लग गई। दुकान के मालिक कन्हैया लाल केवट की दुकान से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते उनके मकान को भी चपेट में ले लिया।
.
कोटमी चौकी का मामला है। आग इतनी भयानक थी कि दुकान और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के लिए यह मुसीबत और बड़ी इसलिए है क्योंकि 2 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी।
शादी के लिए जुटाया गया दहेज और राशन-पानी का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पथर्रा गांव में एक मकान में आग लग गई
उचित मुआवजा का आश्वासन
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
इसी रात गौरेला थाना क्षेत्र के वनाचल ग्राम पूटा में भी एक घटना हुई। यहां पंडो आदिवासी समेलाल के घर में आग लग गई। इस हादसे में उनके पालतू मवेशी और घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।