किशनगंज में विद्युत विभाग की ओर से नई एलटी केबल लाइन बिछाने के काम की वजह से गुरुवार को 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक पश्चिम पाली पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडर में पावर कट रहेगा
.
इस दौरान किशनगंज के पोठिया, बहादुरगंज और ठाकुरगंज प्रखंड प्रभावित होंगे। शहरी क्षेत्र में कालू चौक, हवाई अड्डा, बीएसएफ, माछमारा, कृषि विज्ञान केंद्र, उत्तर पाली, मिलन पाली, चूड़ी पट्टी, लहरा महावीर मार्ग, डे-मार्केट हलीम और चौक रूईधसा के निवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
मेगा ट्रांसफर का होगा नियमित रखरखाव
विद्युत विभाग ने बताया कि इस अवधि में मेगा ट्रांसफर का नियमित रखरखाव भी किया जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पहले से ही बिजली से जुड़े जरूरी काम निपटा लें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और असुविधा के लिए क्षमा याचना की है।