किशनगंज के लहरा फुलवारी में भू माफियाओं ने दूसरे के जमीनों में अवैध कब्जा कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें पिता सहित 3 बेटे घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने सभी घायल को किशनगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
.
जमीन मालिक शेर आलम ने बताया कि भूमाफिया जमीन का बिना मापी किए मेरे जमीन में पिलर डाल रहे थे। जब मैंने काम पर रोक लगाया तब अवैध कब्जा कर रहे लोगों ने मेरे साथ हाथापाई करने लगे। जिसके बाद मामला पंचायत तक जा पहुंचा। पंचायत के बीच भू माफियाओं मौलाना नजीर, हसनैन तनवीर ,तस्लीम ने मुझे और मेरे तीन बेटे मो. मोहिब, मो. मुजम्मिल और मो. तालीम आलम को पंचायत के बीच में ही मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही हाथ से जमीन का कागज और 50000 रुपये भी छीन लिया।