चैत्र शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर रामनवमी का पर्व किशनगंज में भक्ति, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया। पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्
.
रूईढासा मैदान से निकली यात्रा
शोभायात्रा की शुरुआत रूईढासा मैदान से हुई, जो भूतनाथ गौशाला तक निकाली गई। यात्रा डेमार्केट, अस्पताल रोड, गांधी चौक सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। पूरे रास्ते में “जय श्रीराम” के जयकारे गूंजते रहे।
झांकियों और वानर सेना ने लुभाया
यात्रा में भगवान श्रीराम की लीला, राम दरबार, हनुमान जी, सीता-राम, और शिव-पार्वती की भव्य झांकियां निकाली गईं। बच्चों ने वानर सेना के रूप में भाग लेकर सबका मन मोह लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई और गुलाल उड़ाया गया।
गांधी चौक पर विशेष पंडाल और स्वागत
गांधी चौक पर केसरिया रंग का विशाल पंडाल सजाया गया था। शहर के चौराहों और प्रवेश द्वारों पर “मेरे राम आ रहे हैं” जैसे भावनात्मक संदेश वाले होर्डिंग लगाए गए, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
रामनवमी की शोभायात्रा ने सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल पेश की। मुस्लिम समाज की ओर से श्रद्धालुओं का पानी और शरबत से स्वागत किया गया, जिसे लोगों ने सराहा।
प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा
जिला प्रशासन ने शोभायात्रा के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और जगह-जगह पुलिस बल एवं स्वयंसेवकों की तैनाती रही। यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
महाप्रसाद के साथ हुआ समापन
शोभायात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी, बजरंग दल के सुनील तिवारी, रोहित चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

