किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के कुशियारी पंचायत के निमला गांव में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका की पहचान नौक्कता निवासी मंजूरा (22 ) के रूप में हुई है। बता दें कि इस्लामपुर से सिलीगुड़ी जाने वाली रेल लाइन के
.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पोठिया थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। प्रारंभिक जांच में ट्रेन की टक्कर से मौत होने की बात सामने आई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटे लोग।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घरवालों के साथ साथ इलाके में कोहराम मच गया है।