किशनगंज के टाउन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टेउसा निवासी सूरज पासवान को ढेकसारा चाय बगान के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 23 पुड़िया स्मैक बरामद की गई।
.
लोगों की सूचना पर तस्कर गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को देखते हुए इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने स्मैक बेचने आए सूरज को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीओ राहुल कुमार मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान आरोपी से स्मैक की पुड़िया और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने टाउन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने नशे के कारोबार से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। इन खुलासों के आधार पर पुलिस स्मैक तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई में जुटी है।