किशनगंज के कोचाधामन में दो दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी कर दी है। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार और शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
.
बिजली विभाग के अनुसार 33 केवी कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मौधो फीडर में पेड़ की टहनियों की छंटाई की जाएगी। साथ ही स्पाइक अर्थिंग का काम भी किया जाएगा। इस दौरान मौधो फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने बताया कि इससे पहले ही सभी लोग अपने अपने कार्य को समेत ले।
काम समाप्त होने पर होगी सप्लाई
जूनियर इंजीनियर मिथुन कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही कार्य सम्पन्न होगा, बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उनके अनुसार यह कार्य बारिश के मौसम में बिजली उपकरणों को वज्रपात से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करेगा।