Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश: दबंग से परेशान...

किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश: दबंग से परेशान थी पीडि़ता, बोली-पुलिस आरोपियों के खिलाफ करे कार्रवाई – Lalitpur News



ललितपुर में दिव्यांग भाई के साथ गाली गलौज करने का विरोध करने पर बहन के ऊपर मोटर साइकिल चढ़ाने की धमकी देने व गंदी गंदी गालियों से परेशान बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह तो गनीमत रही कि परिजनों ने उसे देखकर तत्काल इलाज के लिए मेडिकल

.

बताते चलें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी किशोरी पूनम पुत्री बबलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को किशोरी ने बताया कि उसका बड़ा भाई 20 वर्षीय नीरज मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह दूध लेने के लिए 25 नवम्बर को सुबह मोहल्ले में गया हुआ था। जब वह लौटकर आ रहा था, तो मोहल्ले के ही निवासी सोनू यादव द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई। मोटर साइकिल चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई। जब उसे जानकारी लगी तो वह उलाहना देने के लिए वहां पर पहुंची, तो सोनू यादव व उसकी पत्नी आ गई व गाली गलौज करते हुए उसे भी धमकी दी। इनके द्वारा दो महीने पूर्व भी मारपीट की गई थी। पुलिस ने शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके चलते बड़ी बहन अर्चना पुत्री बबलू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। यह तो गनीमत रही कि परिजनों ने उसे देख लिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

सीओ सदर अभय नारायण राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular