जहीर अहमद | बिजनौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सैकड़ों किसानों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने आतंकवाद के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। किसानों ने ट्रैक्टरों के पीछे टिलर बांधकर थाना कोतवाली शहर से नुमाइश ग्राउंड तक मार्च निकाला।
यह प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के समर्थन में आयोजित किया गया। देशभर में हवाई हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है।
भाकियू अराजनीतिक के नेता दिगंबर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को धन्यवाद देने और देशद्रोहियों को संदेश देने के लिए यह प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि किसान देश के लिए अन्न भंडार भरने और जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान की जमीन पर भी खेती करने को तैयार हैं।

सैकड़ों किसानों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सैकड़ों किसानों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया।
देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार किसान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का मॉक ड्रिल भी किया। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि पगड़ीधारी किसान देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं और देश का सम्मान सर्वोपरि है। फसल भी अगर बर्बाद करने की जरूरत पड़े तो उसको भी किया जाएगा। और हम ट्रैक्टर लेकर आए हैं अगर आवश्यकता पड़े तो हम पाकिस्तान के जमीन पर ट्रैक्टर चलाने का काम करेंगे।