पंजाब सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे एसपी विक्रांत भूषण।
किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर सिरसा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। किसी भी आपात स्थिति के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल करवाकर पुलिस जवानों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
.
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि सिरसा के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर भी स्थापित पुलिस नाकों व अन्य मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने स्वयं पंजाब के साथ लगते मलोट, बठिंडा व मुसाहिब वाला नाकों पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
एसपी ने नाकों पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिए निर्देश
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रदर्शन, धरने,जाम या आपात स्थिति के दौरान आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए। ताकि अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम जन का सहयोग लें, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी विक्रांत भूषण।
पुलिस अधीक्षक से की अपील
उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अपनी किसी भी मांग को संवैधानिक तरीके से रखें और किसी के बहकावे में आकर कोई भी गैर कानूनी कार्य ना करें। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भीड़ पर नियंत्रण करने व आपात स्थिति से निपटने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।