नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में 7.75 करोड़ से ज्यादा KCC खाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संशोधित ब्याज सब्सिडी योजना (MISS) को अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी रखने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए जरूरी फंड भी तय कर लिया गया है। ये योजना किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों को कम ब्याज पर शॉर्ट टर्म लोन देने के लिए है।
इसके तहत…
- KCC से किसान 3 लाख रुपए तक का लोन 7% ब्याज पर ले सकते हैं, जिसमें बैंकों को 1.5% ब्याज सब्सिडी मिलती है।
- जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें 3% तक का प्रोत्साहन मिलता है, यानी उनका ब्याज सिर्फ 4% रह जाता है।
- केवल पशुपालन या मत्स्यपालन के लिए गए लोन पर ब्याज लाभ 2 लाख रुपए तक लागू है।
- इस स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी पुरानी शर्तें और स्ट्रक्चर वैसे ही रहेंगे। देश में 7.75 करोड़ से ज्यादा KCC खाते हैं।
कृषि लोन की खास बातें:
- KCC के जरिए लोन 2014 में 4.26 लाख करोड़ रुपए था जो दिसंबर 2024 तक बढ़कर 10.05 लाख करोड़ रुपए हो गया।
- कुल कृषि लोन 2013-14 में 7.3 लाख करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 25.49 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
- अगस्त 2023 में शुरू हुआ किसान ऋण पोर्टल (KRP) लोन की प्रक्रिया को और पारदर्शी व आसान बना रहा है।
KCC कार्ड बनाने की प्रोसेस
1. पात्रता की जांच करें: व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से खेती करने वाले, चाहे वे मालिक हों या किरायेदार किसान। वहीं जो लोग पशुपालन या मत्स्य पालन करते हैं, वे भी KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 से 75 वर्ष तक के किसान ही ये कार्ड बनवा सकते हैं।
2. जरूरी दस्तावेज: पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज लगेगा। वहीं पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल जैसे दस्तावेज लगेंगे। इसके अलावा खेत की खतौनी, जमाबंदी, या रेंट एग्रीमेंट की जरूरत पड़ेगी।
3. बैंक का चयन करें: KCC योजना में शामिल कोई भी बैंक, जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, या सहकारी बैंक, इस कार्ड को जारी करते हैं। उस बैंक को चुनें जहां आपका पहले से खाता हो या जो आपके क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध हो।
4. आवेदन पत्र भरें: अपने नजदीकी बैंक बैंक में जाएं और KCC का आवेदन पत्र मांगें। कई बैंकों के फॉर्म उनकी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होते हैं। वहीं कुछ बैंक के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी KCC के लिए आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।
5. प्रोसेसिंग का समय: आमतौर पर, आवेदन जमा करने के 15-30 दिनों के भीतर KCC जारी हो जाता है, बशर्ते दस्तावेज पूरे हों और कोई समस्या न आए। अगर आप PM किसान योजना से जुड़े हैं, तो प्रक्रिया और तेज हो सकती है।