बालाघाट जिले में केंद्रों के सामने किसान हड़ताल पर है और सरकार की वादाखिलाफी का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े धान उत्पादक जिले में सरकार से 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की इस मांग को कांग्रेस भ
.
6 दिसंबर शुक्रवार को किसानों ने कटंगी में एसडीएम कार्यालय को घेरा और यहां एसडीएम हनुमंतराव धुर्वे को बीते खरीफ सीजन का अंतर राशि 917 रूपए, धान का 3217 रूपए समर्थन मूल्य, किसानों को सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली देने और पीपी मॉडल में स्वास्थ्य केद्रों को निजी हाथो में सौंपने पर विरोध दर्ज किया। दूसरी ओर वारासिवनी क्षेत्र में किसानों ने सरकार से वादे अनुरूप समर्थन मूल्य 31 सौ रूपए नहीं दिए जाने का विरोध जाहिर करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एसडीएम राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन सौंपकर आगामी 9 दिसंबर को वारासिवनी बंद किए जाने की जानकारी दी।क्षेत्रीय विधायक विवेक पटेल ने कहा कि
किसानों को धान का 31 सौ रूपए और गेंहू का 27 सौ रूपए समर्थन मूल्य देने का वादा कर भाजपा ने सरकार तो बना ली, लेकिन वह किसानो को भुल गई। जिससे किसान आक्रोशित है और वह आंदोलन की राह में है, किसान आंदोलन को सरकार हल्के में न ले।