मथुरा में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे किसानों ने चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी से की चार गुना मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। किसानों ने कहा कि रेलवे की चौथी लाइन डाली जा रही हैं जिसके लिए फ्लाई ओवर बनाने के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण
.
मथुरा में रेलवे विभाग द्वारा मथुरा से दिल्ली के लिए चौथी लाइन डाली जा रही हैं। जो गांव कोटा से होकर निकल रही हैं । जिसपर आवागमन के लिए फ्लाई ओवर बनना हैं जिसके लिए रेलवे विभाग द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही और उसके एवज में किसानों को सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। लेकिन किसान इससे सन्तुष्ट नही हैं और वह चार गुना मुआवजे की मांग कर रहे है।
गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दर्जनों किसानों ने ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जिन किसानों की जमीन चौथी रेलवे लाइन में आ रही है उनको सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए। रेलवे के द्वारा इसमें किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है किसानों ने कहा कि यदि किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं मिला तो किसान एकत्रित होकर रेलवे के काम को नहीं होने देंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे ।
रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि रेलवे के अधिकारी नहीं माने तो किसान आंदोलन करने को उतारू हो जाएंगे। क्योंकि इस लाइन में किसानों की ऊपजाऊ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस खेती से ही किसान का जीवन यापन होता हैं। रालोद नेता ने कहा कि यदि किसान को चार गुना मुआवजा मिलेगा किसान कही अन्य जगह पर खेती योग्य जमीन लेकर अपना जीवन यापन कर लेगा।