Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeदेशकिसान आंदोलन पर PM मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की: इसमें गृह...

किसान आंदोलन पर PM मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की: इसमें गृह मंत्री शाह, कृषि मंत्री शिवराज भी मौजूद रहे; केंद्रीय गृह निदेशक ने डल्लेवाल से मांगें जानीं – Patiala News


खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात करते डीजीपी गौरव यादव और केंद्रीय अधिकारी। मुलाकात के बाद अधिकारियों ने प्रेसवार्ता की।

हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है। पीएम मोदी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मीटिंग की। इसमें जेपी नड्‌डा और पीयूष गोयल भी मौजूद

.

इस मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा रविवार को पंजाब के DGP गौरव यादव को लेकर खनौरी बॉर्डर पहुंचे। जहां उन्होंने 20 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। हालांकि केंद्र के किसी तरह की वार्ता के संदेश से इनकार किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे।

किसान आंदोलन को लेकर PM मोदी के एक्टिव होने के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

पंजाब के डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान कीमती है। हम सबके साथ कोऑर्डिनेट कर बातचीत को आगे बढ़ाने का माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी साथ आए हैं। वह किसानों की मांगों को केंद्र को भेजेंगे। पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।

वहीं किसान आंदोलन भी अब तेज हो रहा है। सरवण पंधेर ने संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों को आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा है।

उधर, हरियाणा के किसान भी अब शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की तरफ झुकने लगे हैं। भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे।

वहीं डल्लेवाल ने आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर बिस्तर पर लेटे ही डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से खुदकुशी कर रहे किसानों की जिंदगी मेरे जीवन से ज्यादा कीमती है।

खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जांच करता मेडिकल टीम का सदस्य।

डल्लेवाल की हालत चिंताजनक, दवाई नहीं ले रहे खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे जगजीत डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका 12 किलो से ज्यादा वजन घट चुका है। उनकी किडनी डैमेज होने और लिवर को भी नुकसान होने का खतरा है। चूंकि वह कैंसर पेशेंट हैं, ऐसे में उनकी सेहत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है। इसके बावजूद वह कोई दवाई नहीं ले रहे।

2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वे तुरंत डल्लेवाल को डाक्टरी मदद दें। उन्हें जबरन कुछ खिलाने की कोशिश न करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनकी जिंदगी आंदोलन से ज्यादा जरूरी है।

दिल्ली कूच में 10 किसान हुए गंभीर घायल वहीं, शनिवार को किसानों की तीसरी बार दिल्ली कूच की कोशिश नाकाम हो गई। हरियाणा पुलिस ने पहले की तरह उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया। इसके बाद किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा। 18 दिसंबर तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा।

शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ा था, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें लौटना पड़ा।

शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली की तरफ बढ़ा था, लेकिन हरियाणा पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें लौटना पड़ा।

किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास शनिवार को शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था। किसान नेता तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि लुधियाना के खन्ना के किसान ने सल्फास निगल लिया। उसकी पहचान जोध सिंह के तौर पर हुई। गंभीर हालत के चलते उसे पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटियाला के राजेंद्र अस्पताल रेफर कर दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular