Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeबिहारकिसान और पेंटर की बेटी जिला टॉपर: एक IAS तो दूसरी...

किसान और पेंटर की बेटी जिला टॉपर: एक IAS तो दूसरी बनना चाहती है डॉक्टर, बोली- जो स्कूल में पढ़ा, उसे घर पर करती थी रिवाइज – Muzaffarpur News


बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉपर में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन कुमार परीक्षा में फर्स्ट टॉपर बने है। तीनों को 498 नंबर आया है।

.

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के रहने वाले प्रमोद सिंह की बेटी प्रिया कुमारी जिला की टॉपर बनी है। प्रिया सूबे में 9वा स्थान प्राप्त की है। प्रिया कुमारी को 481 नंबर (96.2 %) आया है। प्रिया ने बताया कि मुझे बहुत खुशी मिल रही है। मुझे पहले से उम्मीद थी कि मुझे अच्छा नंबर आएगा। स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, उसको हम घर पर आकर भी रिवाइज करते थे।

माता-पिता और दादी के साथ प्रिया।

प्रिया ने कहा कि मुझे IAS अधिकारी बनना है। मेरे पापा गोवा में मजदूरी का काम करते है। मैं सफलता की श्रेय अपने माता पिता और स्कूल की शिक्षिका सुनीता मैम को दूंगी।

प्रिया के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरी बच्ची बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छी थी। बहुत मेहनत करती थी। प्रिया बिहार में टॉपर लिस्ट में आई है। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। मैं गोवा में पेंटर का काम करता हूं।

किसान की बेटी भी टॉपर लिस्ट में शामिल

वही जिले के सरैया प्रखंड के पोखरैरा गांव निवासी रजनीश कुमार की बेटी तेजस्वी आर्या जिले में तीसरा स्थान मिला है। तेजस्वी के पिता रजनीश कुमार किसान है। तेजस्वी आठवीं तक की पढ़ाई जिले अंबिका भवानी स्कूल से की है। उसके बाद 10वी राम प्रसन्न सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोखरैरा से की।

किसान की बेटी तेजस्वी आर्या।

किसान की बेटी तेजस्वी आर्या।

अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता पिता के साथ गांव के हीं प्राइवेट ट्यूटर शशि शंकर कुमार उर्फ बिट्टू सर को देती है। तेजस्वी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular