Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसान की बेटी ने किया जिला टॉप: 12Th में मथुरा में...

किसान की बेटी ने किया जिला टॉप: 12Th में मथुरा में सबसे ज्यादा मिले अंक,कहा UPSC करना है क्वालीफाई – Mathura News


काजल ने बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहती है। इसके लिए UPSC क्वालीफाई कर वह बड़ा अधिकारी बनेगी

मथुरा के बलभद्र इंटर कॉलेज में 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा काजल ने जिले में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर परिवार ही नहीं स्कूल का भी नाम रोशन किया है। किसान की बेटी काजल की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। काजल का सपना है कि वह UPSC क्वालीफाई क

.

काजल हैं 8 भाई बहन

बलदेव की रहने वाले पुरुषोत्तम की बेटी काजल को मिली सफलता से मथुरा गौरवान्वित है। काजल ने जिले में 12 वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। 8 भाई बहन में चौथे नंबर की काजल ने आर्ट से इंटर की उसको 500 में से 460 नंबर मिले। शुक्रवार को दोपहर में जब रिजल्ट आया और काजल को पता चला कि उसके जिले में सबसे ज्यादा नंबर हैं तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

काजल ने जिले में 12 वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं

अधिकारी बन कर करनी है देश की सेवा

काजल को मिली सफलता के बाद बलभद्र इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने उसे विद्यालय बुलाया। जहां उसको माला पहनाकर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया। पिता के साथ विद्यालय पहुंची काजल ने बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहती है। इसके लिए UPSC क्वालीफाई कर वह बड़ा अधिकारी बनेगी। काजल ने बताया कि वह देश सेवा करना चाहती हैं।

काजल को मिली सफलता के बाद बलभद्र इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने उसे विद्यालय बुलाया। जहां उसको माला पहनाकर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया

काजल को मिली सफलता के बाद बलभद्र इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने उसे विद्यालय बुलाया। जहां उसको माला पहनाकर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मानित किया

पिछले वर्ष के मुकाबले घटा इंटर का रिजल्ट

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषित किए गए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में मथुरा में 76.97 प्रतिशत छात्र छात्रा पास हुए। यह परिणाम 2024 के मुकाबले 4.96 प्रतिशत कम रहा। वहीं हाईस्कूल का प्रतिशत 94.60 रहा जो पिछले वर्ष के मुकाबले 1.17 प्रतिशत बढ़ा। हाईस्कूल की परीक्षा में मथुरा प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा तो इंटर की में 64 वें स्थान पर पहुंच गया। 12 वीं की परीक्षा के लिए मथुरा में 37497 स्टूडेंट रजिस्टर किए गए थे। इनमें से 36895 स्टूडेंट ही पेपर में सम्मिलित हुए। 602 स्टूडेंट ने परीक्षा ही नहीं दी। इनमें से 28398 स्टूडेंट पास हुए।

बोर्ड परीक्षा के परिणामों में मथुरा में 76.97 प्रतिशत छात्र छात्रा पास हुए। यह परिणाम 2024 के मुकाबले 4.96 प्रतिशत कम रहा

बोर्ड परीक्षा के परिणामों में मथुरा में 76.97 प्रतिशत छात्र छात्रा पास हुए। यह परिणाम 2024 के मुकाबले 4.96 प्रतिशत कम रहा

जेल के 10 बंदी हुए पास

जिला जेल में बंद बंदियों में से 10 वीं की परीक्षा के लिए 7 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 6 बंदी पास हुए। जबकि 12 वीं की परीक्षा के लिए 5 ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 4 ने सफलता हासिल की। वर्तमान में 6 बंदी जेल में निरुद्ध हैं जबकि 4 की जमानत हो चुकी है। जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने सभी सफल बंदियों को शुभकामना दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular