Last Updated:
Lakshmi Narayan Yog: लक्ष्मी नारायण योग कुंडली में तब बनता है, जब किसी भी भाव में बुध और शुक्र एक साथ विराजमान हों. लक्ष्मी नारायण योग से व्यक्ति धनवान होता है, उसके पास धन की कमी नहीं रहती है. यदि आपकी कुंडली …और पढ़ें
लक्ष्मी नारायण योग बनाने के उपाय.
हाइलाइट्स
- कुंडली में बुध और शुक्र के एक साथ होने से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा.
- लक्ष्मी नारायण योग से व्यक्ति धनवान होता है.
- हरी इलायची और मिश्री के उपाय से यह योग बना सकते हैं.
लक्ष्मी नारायण योग कुंडली में तब बनता है, जब किसी भी भाव में बुध और शुक्र एक साथ विराजमान हों. शुक्र भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह हैं और बुध बुद्धि, व्यापार, धन, वाणी आदि के कारक हैं. जब ये दोनों ग्रह एक साथ आ जाते हैं तो लक्ष्मी नारायण योग से व्यक्ति धनवान होता है, उसके पास धन की कमी नहीं रहती है. कहा जाता है कि जिसके भी कुंडली में यह योग बनता है, ऐसे लोगों पर साक्षात् माता लक्ष्मी की कृपा होती है. यह भी बात है कि यह योग सभी लोगों की कुंडली में नहीं बनता है. यदि आपकी कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग नहीं है, तो आप परेशान न हों. आप हरी इलायची और मिश्री का उपाय करके अपने लिए लक्ष्मी नारायण योग निर्मित कर सकते हैं और उससे लाभ पा सकते हैं.
लक्ष्मी नारायण योग बनाने का उपाय
ज्योतिषाचार्य केशव दत्त शर्मा के अनुसार, लक्ष्मी नारायण राजयोग बड़े से बड़े उद्योगपतियों की जन्म पत्रिका में मौजूद होता है. यदि आप अपने लिए लक्ष्मी नारायण योग फलित करना चाहते हैं तो आपको भोजन के बाद मिश्री और हरी इलायची का उपाय करना चाहिए. बहुत से लोग भोजन करने के बाद मिश्री के साथ सौंफ खाते हैं. आपको इसमें थोड़ा सा बदलाव करना होगा.
ये भी पढ़ें: गुरुवार को करें कच्चे दूध और केले के पौधे का यह उपाय, फलित होगा गजकेसरी योग, अष्टलक्ष्मी की होगी प्राप्ति!
लक्ष्मी नारायण योग निर्मित करके शुभ फल की प्राप्ति के लिए आप भोजन के बाद मिश्री लें. पहले जो मिश्री बनाती थी, उसमें धागे हुआ करते थे. आपको वह पुरानी मिश्री लेनी है. आप इस मिश्री का चूरा बना लें या वैसे खा सकें तो वैसे ही ग्रहण करें. इस मिश्री के साथ आपको हरी इलायची खानी है. मिश्री और हरी इलायची का उपाय आपके लिए लक्ष्मी नारायण योग बनाएगा, जो फलित होगा.
हरी इलायची बुध का प्रतीक माना जाता है और सफेद मिश्री का संबंध शुक्र से है. मिश्री और इलायची के संयोग से बुध और शुक्र का शुभ प्रभाव मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कलावा किस दिन उतारना चाहिए? आप तो नहीं कर रहे ये गलती, जानें रक्षा सूत्र खोलने का सही नियम
लक्ष्मी नारायण योग के फायदे
1. लक्ष्मी नारायण योग कुंडली में बनने वाला दुर्लभ राजयोग है. इससे बिजनेस में सफलता और धन लाभ होता है.
2. लक्ष्मी नारायण योग की वजह से लोगों को अचानक धन लाभ होता है.
3. जिसकी कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग होता है, वह बहुत ही बुद्धिमान, प्रतिभाशाली और अच्छे निर्णय लेने वाले होते हैं.
4. ऐसे लोगों के जीवन में सुख, सुविधाएं, धन, वैभव आदि की कोई कमी नहीं होती है.