Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुंभ के लिए मेरठ से गई खाद्यान्न सामग्री: राष्ट्रीय परशुराम परिषद्...

कुंभ के लिए मेरठ से गई खाद्यान्न सामग्री: राष्ट्रीय परशुराम परिषद् के सेवा शिविर में चल रहा है विशाल भंडारा – Meerut News


महाकुंभ के लिए मेरठ से भेजी गई खाद्यान्न सामग्री

प्रयागराज में चल रहे दिव्य महाकुंभ के लिए मेरठ से 2 ट्रक खाद्यान्न भेजा गया। कुंभ सेक्टर 9 में मेरठ से परशुराम परिषद् की ओर से विशाल सेवा शिविर और टेंट सिटी आयोजित है। जहां रोजाना हजारों श्रृद्धालु आकर ठहर रहे हैं। इस शिविर के लिए बुधवार को मेरठ से स

.

हरी झंडी दिखाकर सामान को रवाना किया गया

मेरठ के मोदीपुरम, पल्लवपुरम फेज 1 से इस सामग्री को भेजा गया। राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं परशुराम स्वाभिमान सेवा के कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा आयोजित हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में महाशिविर के लिए सामग्री व रहने खाने की व्यवस्था हेतु रजाई गद्दे भेजे गए। सामग्री से भरे ट्रक को महाकुंभ को परशुराम स्वाभिमान सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला ने रवाना किया।

ट्रक से भेजा गया सामान

2 ट्रकों में 500 गददे, 500 कंबल, आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले, तेज भेजा गया है। अजय भारद्वाज भराला ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष निवर्तमान राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला के नेतृत्व में राष्ट्रीय परशुराम परिषद का दिव्य शिविर प्रयागराज महाकुंभ सेक्टर 9 में लगा हुआ है।

परशुराम को जानने का मिल रहा अवसर इस महाकुंभ शिविर में परशुराम भगवान के इतिहास ,उनके जीवन शैली की जीवन शैली को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा सर्वोपरि प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके लिए प्रतिदिन परशुराम भगवान की मूर्ति का वितरण हो रहा है। परशुराम भगवान जी की कथा प्रतिदिन आयोजित हो रही है।

शिविर में नियमित सुनें परशुराम भगवान की कथा महाकुंभ शिविर में परशुराम भगवान जी के इतिहास के गैलरी उनकी 51 फीट ऊंची सुंदर मूर्ति , कथा सभी श्रद्धालुओं को सुनने को मिल रही है। इस अवसर पर परशुराम स्वाभिमान सेना के पदाधिकारी नमन भारद्वाज, पुष्कर चौहान ,अमित भारद्वाज, उज्जवल शर्मा ,देवेंद्र ठाकुर ,राहुल शर्मा मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular