धनबाद, 26 दिसंबर 2024-:धनबाद के वासेपुर क्षेत्र के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के पांच गुर्गों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इनकी गिरफ्तारी झारखंड के पलामू, हजारीबाग, और बेरमो (बोकारो थर्मल) क्षेत्रों से हुई। गिरफ्तार आरोपियों को राजगंज थाना में रखा गया है, जहां उनसे बुधवार रातभर पूछताछ की गई।
गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद
एसआईटी की इस कार्रवाई को धनबाद पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। हाल के दिनों में प्रिंस खान ने अपने गुर्गों के जरिए धनबाद के कई व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकाया था। इन धमकियों के बाद एसएसपी हृदीप पी. जनार्दनन ने प्रिंस खान के नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है। प्रिंस खान गिरोह के खिलाफ दर्ज पुराने मामलों को सुलझाने में भी यह कार्रवाई अहम साबित हो सकती है।
गिरफ्तार आरोपी से बरामदगी
बोकारो थर्मल के मल्लाह टोला से गिरफ्तार बिट्टू निषाद के पास से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बिट्टू ने दो दिसंबर को तेतुलमारी के गया पुल के पास रेलवे के निर्माण स्थल पर फायरिंग कर ठेकेदार को प्रिंस खान के नाम पर धमकाया था।
इन मामलों का खुलासा संभव
गिरफ्तार आरोपियों से कई अहम मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है, जिनमें प्रमुख रूप से:एक अक्टूबर को असर्फी अस्पताल के पास जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या।कुर्मीडीह मोड़ पर चेतन साव उर्फ चेतन महतो पर हुई फायरिंग।सिंदरी माशर्लिंग अंडरपास के पास रेल लाइन किनारे कंपनी के मुंशी प्रमोद सिन्हा पर फायरिंग।रंगदारी के लिए धनबाद के व्यवसायियों को धमकाने के अन्य मामले।
प्रिंस खान के नेटवर्क पर कार्रवाई जारी
पुलिस की कई टीमें गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार गुर्गों से वरीय पुलिस अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। धनबाद पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रिंस खान गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।