Friday, May 23, 2025
Friday, May 23, 2025
Homeछत्तीसगढकुनकुरी में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी VIDEO: नशे में कार ड्राइवर...

कुनकुरी में ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी VIDEO: नशे में कार ड्राइवर और साथी ने जवान से की मारपीट, मोबाइल तोड़ा, दोनों गिरफ्तार – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। सोमवार को कुनकुरी बस स्टैंड रोड पर यह घटना हुई। यातायात आरक्षक निरोज कुजूर बस स्टैंड रोड क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे। रारा मेडिकल स्टोर के सामने एक हुंडई एस

.

जब आरक्षक ने वाहन हटाने को कहा तो कार ड्राइवर नवीन साय और उसका साथी दीपक पाठक नशे में धुत होकर उतरे। उन्होंने आरक्षक को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। आरक्षक का कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की की। उन्होंने आरक्षक का मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिया।

मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि

पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी ग्राम बेने चटकपुर, नारायणपुर, जशपुर के रहने वाले हैं। मेडिकल जांच में दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

साथ ही लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular