अखिल भारतीय लोणारी कुनबी समाज के तत्वावधान में 10 नवंबर (रविवार) को बरखेड़ा भेल स्थित चपाती केन्द्र के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, महिलाओं और समाज के वरिष्ठ जनों (60 वर्ष या उससे अधिक उम्र ) को “
.
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीश, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसमें आईएएस, आईपीएस और अन्य कैडर के अधिकारियों के साथ-साथ विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।
दीवाली मिलन और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कार्यक्रम में दीवाली मिलन समारोह और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने ने बताया कि इस अवसर पर समाज के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, गीत-संगीत, ग्रुप डांसिंग, पेंटिंग, ड्राइंग और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
महिला मंडल द्वारा प्रतियोगिताओं एवं गेम्स जैसे रंगोली, चेयर दौड़, चम्मच दौड़ और गायन भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, व्यवसाय, तकनीकी, सी.ए., राजनीति, सामाजिक कार्य, प्रशासनिक, साहित्य, गायन, नर्सिंग, पी.एच.डी. और नृत्य कला जैसे क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं को “कुनबी शक्ति” अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को हनुमान चालीसा का वितरण भी किया जाएगा। स्वजातीय बंधुओं के लिए स्वल्पाहार, चाय और स्वरुचि भोज का आयोजन किया जाएगा।