Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeदेशकुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी: 3-4 आतंकियों...

कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी: 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका; 6 दिन पहले कठुआ में एक टेररिस्ट मारा गया था


श्रीनगर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि सेना को कुपवाड़ा के गोगलधर में आतंकियो के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

इससे पहले 29 सितंबर को कठुआ जिले में बिलावर तहसील स्थित कोग-मंडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था। 28 सितंबर को इसी मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे।

28 सितंबर को कठुआ में हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हुई थी। फाइल फोटो

28 सितंबर को कठुआ में हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हुई थी। फाइल फोटो

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी शनिवार, 28 सितंबर को एनकाउंटर हुआ। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए।

साउथ कश्मीर के DIG जाविद इकबाल मट्टू ने भास्कर को बताया कि आदिगाम एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें एक आतंकी आकिब अहमद शेरगोजरी बडगाम के चडूरा का रहने वाला है। दूसरा आतंकी उमैस वानी है, जो कुलगाम के ही चावलगाम का रहने वाला है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे। पूरी खबर पढ़ें…

कुलगाम में सेना और पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

कुलगाम में सेना और पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

पुलवामा में 27 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार हुए थे पुलिस ने शुक्रवार, 27 सितंबर को पुलवामा के अवंतीपोरा में टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कियाI ये युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। इनके पास से 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकी उन युवाओं की तलाश में हैं, जिनका ब्रेन वॉश किया जा सकता है। जांच में सामने आया कि आतंकी ने जेल में एक ओवर ग्राउंड वर्कर की मदद से कई युवाओं की पहचान की, जिन्हें अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर ने इन युवाओं की मदद से IED लगाने के लिए कुछ जगहों को सिलेक्ट भी कर लिया था। हैंडलर ने IED बनाने के लिए उन युवाओं को पैसे भी दिए थे, जिससे वे इसके लिए सामान ला सकें।

युवाओं को पिस्तौल, ग्रेनेड भी दिए गए थे। युवाओं को टारगेट किलिंग, सुरक्षाबलों, सार्वजनिक जगहों, गैर कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने और IED ब्लास्ट करने जैसी टेररिस्ट एक्टिविटी को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस ने 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद किया है।

पुलिस ने 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद किया है।

13-14 सितंबर के दौरान 3 जगहों पर 5 आतंकी मारे गए, दो जवान शहीद

छतरू में दो जवान शहीद: जम्मू-कश्मीर के छतरू के नैडगाम गांव के पिंगनाल दुगड्डा वन क्षेत्र में 13 सितंबर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सेना के दो जवान शहीद हुए थे। दो जवान घायल हुए थे।

कठुआ में दो आतंकी ढेर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के खंडारा में 13 सितंबर को सेना ने ऑपरेशन चलाया था। यहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

बारामूला में 3 आतंकी मारे गए: जम्मू-कश्मीर के बारामूला के क्रेरी के चक टापर इलाके में 13 सितंबर की रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। अगले दिन 14 सितंबर को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular