Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Homeराज्य-शहरकुरवाई मंडी में 2 करोड़ के घोटाले का खुलासा: मंडी प्रभारी...

कुरवाई मंडी में 2 करोड़ के घोटाले का खुलासा: मंडी प्रभारी सचिव समेत चार कर्मचारी गिरफ्तार, अनधिकृत निकासी और वित्तीय अनियमितता का मामला – Vidisha News



विपणन बोर्ड के निर्देश पर कुरवाई एसडीएम मनोज प्रजापति ने मामला दर्ज कराया था।

मध्य प्रदेश की कुरवाई कृषि उपज मंडी में बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई कुरवाई और लटेरी मंडी में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में की गई।

.

मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के निर्देश पर कुरवाई कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति (एसडीएम) ने मामला दर्ज कराया था। जांच में पाया गया कि मंडी कोष से अनधिकृत तरीके से करोड़ों रुपए निकाले गए। गंभीर वित्तीय अनियमितताओं में मंडी के रोकड़ बही में एंट्री न होना, तीन बार अग्रिम वेतन के नाम पर लाखों रुपए का हेरफेर और बिना वाउचर के सामग्री खरीद में धन का दुरुपयोग शामिल है।

मंडी प्रभारी सचिव समेत चार कर्मचारी गिरफ्तार पुलिस ने जांच के बाद मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने, मंडी निरीक्षक करोड़ीलाल अहिरवार, खिलान सिंह रघुवंशी और साजिद मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular