कुरुक्षेत्र की जिला जेल में मोबाइल शॉपकीपर से फिरौती का प्लान बना था। आरोपी दिलबाग उर्फ बाग्गा निवासी हेलवा ने मित्रपाल उर्फ काली निवासी जाजनपुर जिला कैथल और अंकित कुमार निवासी अरनैचा को जेल से बाहर जाकर उसके नाम से वसूली करने के निर्देश दिए थे। तब क
.
काली काट रहा है सजा
आरोपी काली वर्ष 2017 के पिहोवा के मॉडल टाउन के सुरिंद्र उर्फ पारस की हत्या की कोशिश के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। कुछ समय पहले काली जेल से बाहर आया था। इसी तरह दूसरा आरोपी अंकित लड़ाई-झगड़े के मामले में जेल में बंद था। यहां उनकी मुलाकात बाग्गा के साथ हुई थी। बाग्गा कोल्ड ड्रिंक कारोबारी अमित बंसल के मर्डर के मामले में जेल में बंद है।
मोहन लाल, इंचार्ज CIA-2।
मेरा नाम चलता है, बाहर जाकर वसूली करो
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, बाग्गा ने काली और अंकित को उसके नाम से बाहर जाकर वसूली करने की बात कही थी, क्योंकि जेल में खर्चा बहुत होता है। इसलिए बाग्गा ने उनको नवदीप मार्केट में आशीष गोयल से उसकी बात करवाने के निर्देश दिए थे, क्योंकि बाग्गा ने अमित मर्डर से पहले भी आशीष से रंगदारी मांगी थी। इस बार बाग्गा ने उससे हर महीने 1 लाख रुपए की डिमांड की थी।
बाग्गा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेंगे
इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि काली और अंकित का 5 दिन का रिमांड चल रहा है। जल्द ही बाग्गा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेंगे। हालांकि 1 अप्रैल को जेल जाकर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया गया। उसकी कॉल डिटेल भी जांची गई है। काली और अंकित से भी मोबाइल बरामद किए गए हैं। जेल में बाग्गा तक मोबाइल कैसे और किसने पहुंचाया, उसकी भी जांच चल रही है।