Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeपंजाबकुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार: अफीम बरामद; पटियाला से बेचने...

कुरुक्षेत्र में अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार: अफीम बरामद; पटियाला से बेचने आया; कार से कर रहा था सप्लाई – Kurukshetra News



पुलिस की गिरफ्त में अफीम के साथ पकड़ा गया आरोपी दलजीत सिंह।

कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अंतरराज्यीय तस्कर को डेढ़ लाख रुपए के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दलजीत सिंह उर्फ डिल्ला निवासी पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई। आरोपी दलजीत सिंह

.

एनसीबी की कुरुक्षेत्र यूनिट के इंचार्ज ऋषिपाल के मुताबिक, उनकी टीम इस्माइलाबाद थाना एरिया में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे (NH-152) पर गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि गांव ठोल के पास पुल के नीचे पंजाब से आया नशा तस्कर अपनी कार में अफीम बेचने के लिए फिराक में बैठा है। सूचना पर टीम ने मौके पर रेड कर कार में बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की।

कार से मिली अफीम पूछताछ में आरोपी की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसकी कार से 794 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना इस्माइलाबाद NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल उनकी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी का नेटवर्क को तोड़ा जा सके। आरोपी का क्रिमनल रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular