Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में आढ़ती हत्याकांड से उठा पर्दा: गबन के आरोप में...

कुरुक्षेत्र में आढ़ती हत्याकांड से उठा पर्दा: गबन के आरोप में ताऊ ने किया था सुसाइड; युवक ने साथी संग लिया बदला – Ismailabad News


गुरमान सिंह ने बताया कि ताऊ की आत्महत्या का बदला लेने के लए उन्होंने मर्डर किया।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इस्माईलाबाद अनाज मंडी में आढ़ती एवं कांग्रेस नेता के पिता हरविलास की सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एक युवक ने अपने ताऊ की आत्महत्या का बदला लेने के लिए

.

हरविलास हत्याकांड में जांच कर रहे सीआईए वन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को पता चला कि पंजाब के गांव अहरू खुर्द के एक व्यक्ति का कई साल पहले हरविलास के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद उस व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा कर जान दे दी थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो परतें खुलती गई।

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी।

सूचना के आधार पर अहरू खुर्द पंजाब के खेतों में बने ट्यूबवेल के मकान से गुरमान सिंह (23) निवासी अहरू खुर्द पंजाब, परवीर सिंह (20) निवासी टुंडली अंबाला को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी गुरमान सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका ताऊ हरबंसी सिंह उर्फ बंसी गांव सौंटी की सोसायटी में सेल्समैन था। वहीं पर हरविलास सिंह मैनेजर था। सोसायटी में बहुत बड़ा घपला हुआ था। आरोप है कि हरविलास ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए घोटाले के सारे आरोप उसके ताऊ पर डाल दिए। बदनामी के डर से उसके ताऊ ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी थी।

उनकी मौत का बदला लेने के लिए ही उन्होंने इस्माइलाबाद की अनाज मंडी में हरविलास की उस समय हत्या कर दी, जब वह कार में सवार होकर कहीं काम के लिए जा रहा था। उसको तीन गोलियां मारी गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular