पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सतबीर सिंह।
कुरुक्षेत्र पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लाइब्रेरियन के बेटे को 7 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया। पैसे ठगने के बाद आरोपी का मोबाइल बंद मिला और ऑफिस पर भी ताला मिला।
.
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में लाडवा थाना पुलिस ने मोहाली के रहने वाले सतबीर सिंह को हिरासत में लिया है। मामला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यरत एक लाइब्रेरियन मोहित कुमार से जुड़ा है। मोहित अपने बेटे को स्टडी वीजा पर विदेश भेजना चाहते थे। चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में स्थित एक कंसल्टेंसी ऑफिस के मालिक ने उन्हें 7 लाख रुपए में विदेश भेजने का वादा किया।
यूनिवर्सिटी की फीस और इंश्योरेंस के नाम पर लिए पैसे
शिकायत के अनुसार, 18 मार्च को मोहित ने अपने बेटे के दस्तावेज और 5 हजार रुपए फीस जमा कराई। इसके बाद आरोपी ने ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी की फीस के नाम पर 2 अप्रैल को 5.48 लाख रुपए, 17 अप्रैल को इंश्योरेंस के नाम पर 71 हजार रुपए और 18 अप्रैल को एंबेसी फीस के नाम पर 89,600 रुपए ले लिए।
चंडीगढ़ में ऑफिस भी बंद
अगस्त में जब पीड़ित ने आरोपी को फोन किया तो उसके सभी नंबर बंद मिले। चंडीगढ़ स्थित ऑफिस भी बंद था। जांच में पता चला कि आरोपी फरार हो गया था। पीड़ित की शिकायत पर लाडवा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना लाडवा प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी सतबीर सिंह को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया।