हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने घर से सामान व जेवरात चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा-2 ने घर से सामान व जेवरात चोरी करने के इस मामले में साहिल अरोड़ा उर्फ मर्द वासी कर्ण कालोनी गांव मिर्जपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया ह
.
मामले के अनुसार सन्नी वासी न्यू मिर्जापुर कालोनी जिला कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त 2023 से 5 सितंबर 2023 तक वह सोनीपत अपनी माता का इलाज करवाने के लिए गया था। 5 सितंबर को जब वह वापस घर आया तो उसने देखा कि घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। घर का सामान चेक करने पर पाया कि कोई घर से नकदी व सोना चांदी के जेवरात चोरी करके ले गया है।
चोरी का सबूत मिटाने के लिए चोर घर मे जो कैमरे लगे हुए थे, उनका डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पहले थाना केयुके को सौंपी और बाद में जांच अपराध शाखा-2 को सौंपी गई। अपराध शाखा-2 के एसआई प्रेम सिंह, मुख्य सिपाही महेश कुमार की टीम ने मामले कि गहनता से जांच करते हुए घर से नकदी और जेवरात चोरी करने के आरोपी साहिल अरोड़ा उर्फ मर्द निवासी कर्ण कालोनी गांव मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घर से चोरी किए हुए पैसों में से एक हजार रुपए पुलिस को बरामद करवा दिए हैं। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है और आरोपी से चोरी में शामिल अन्य आरोपियों व चोरी किए गए सामान की बरामदगी करवानी बाकी है।