पुलिस की गिरफ्त छीना-झपटी करने का आरोपी।
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने युवती से पर्स झपटने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिंकू उर्फ डेला निवासी सारसा के कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामद किया है। घटना पिछले साल 19 दिसंबर की है, जब युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रही थी।
.
मोहन नगर की रहने वाली पूनम के मुताबिक, वह अपनी बहन के साथ स्कूटी पर आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कोर्ट गई थी। लौटते हुए जैसे ही वे टेलीफोन एक्सचेंज सेक्टर-13 के पास पहुंची तो बाइक पर आया युवक उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया था। पर्स में 2 मोबाइल, जरूरी कागजात और 5 हजार रुपए कैश थे।
आरोपी को जेल भेजा CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनकी टीम ने आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल करते हुए छीना गया मोबाइल बरामद करवाया। आरोपी को कोर्ट के ऑर्डर पर जेल भेज दिया है।