चाचा के साथ सैलून पर काम करता था सौरभ। फाइल फोटो
कुरुक्षेत्र में युवक ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। हादसा अमीन और कुरुक्षेत्र के बीच 153 के 0-1 किलोमीटर पर हुआ। ट्रेन तेज रफ्तार में थी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों क
.
सैलून पर करता था काम
GRP के मुताबिक, पिहोवा के मुर्तजापुर गांव का रहने वाला सौरभ चौहान (22) अपने चाचा प्रवीन के साथ गांव में ही सैलून की दुकान पर काम करता था। 16 मार्च को करीब दोपहर 2 बजे, वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। तभी सौरभ अचानक पटरी पर आ गया। ट्रेन की स्पीड तेज थी, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मानसिक रूप से परेशान था सौरभ
थाना कुरुक्षेत्र GRP में तैनात HC अंजू बाला के मुताबिक, करीब 2 साल पहले सौरभ के सिर पर एक पेड़ गिर गया था, जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी। तभी से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। PGI चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था। GRP ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है।