Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में फूलों की होली खेलेंगे सीएम: 2 चुनावों की जीत...

कुरुक्षेत्र में फूलों की होली खेलेंगे सीएम: 2 चुनावों की जीत करेंगे सेलिब्रेट; 1 साल पहले बने थे सीएम; 3 बजे पहुंचेंगे – Kurukshetra News


कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते BJP जिलाध्यक्ष सुशील राणा।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सीएम नायब सैनी नगर निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत के बाद लोगों के साथ फूलों की होली खेलेंगे। सीएम सैनी के साथ होली खेलने को लेकर BJP कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं। इस होली कार्यक्रम और सीएम के आगमन को लेकर शहर में भव्य तैयारि

.

लाडवा में होगा कार्यक्रम

लाडवा के ब्लू हेवन पैलेस में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर सीएम के प्रतिनिधि कैलाश सैनी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके हैं। उधर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी की गई। पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगा दी गई है।

सीएम के लिए यह होली खास

सीएम नायब सैनी के लिए यह होली बेहद खास है। नायब सैनी को सीएम पद पर रहते हुए 1 साल का समय पूरा हो चुका है। पिछले साल 12 मार्च को उन्होंने पहली बार सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी। हालांकि उसके बाद प्रदेश में दोबारा से विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

2 जीत को करेंगे सेलिब्रेट

सीएम पद पर रहते हुए नायब सैनी की यह दूसरी होली है। इस 1 साल के दौरान नायब सैनी के नेतृत्व में BJP ने पहले विधानसभा और अब निकाय चुनाव में जीत दर्ज की है। इसलिए सीएम नायब सैनी इस जीत को अपनी धर्मपत्नी सुमन के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में फूलों की होली खेलकर सेलिब्रेट करेंगे। सीएम दोपहर करीब 3 बजे लाडवा आएंगे। वे यहां करीब 2 घंटे कार्यकर्ताओं के बीच में रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular