कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में बैंक के बाहर खड़े 2 ठगों ने एक मुनीम को बातों में उलझाकर उससे 70 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने मुनीम को अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने का लालच दिया था। लालच में आने पर ठग मुनीम को रूमाल में बंधे नकली रुपए देकर असली रकम लेकर फर
.
बपदी निवासी आर्यन के मुताबिक, वह लाडवा में सरिया-सीमेंट की दुकान पर मुनीम है। वह 7 मई दोपहर करीब 12 बजे दुकानदार के कहने पर बैंक से 90 हजार रुपए निकालने गया था। पैसे लेकर जैसे ही वह बैंक से बाहर निकला, तभी 2 युवक उससे टकरा गए और उससे मदद मांगने लगे।
पुलिस ने थाना लाडवा में केस दर्ज किया।
बोले – पैसे जमा करवा दो, 20 हजार देंगे
उन्होंने मदद मांगते हुए बताया कि उनके पास पैन कार्ड नहीं है। उन्हें इमरजेंसी में अपने घर पैसे भिजवाने हैं। उन्होंने उसे 20 हजार रुपए देने की पेशकश की। बातों में उलझाकर दोनों ने उसे रूमाल में बंधे पैसों का बंडल दिखाया, जिसमें 2 लाख रुपए होने की बात कही। दिखावे के लिए बंडल में से कुछ असली नोट भी निकालकर दिखाए।
रूमाल देकर 70 हजार लेकर फरार
उन्होंने झांसा दिया कि अपने 70 हजार रुपए उनको देकर 2 लाख रुपए में से 1.10 लाख रुपए उनके बताए अकाउंट में ट्रांसफर करके बकाया 20 हजार खुद रख लेना। उसने 70 हजार रुपए उनको पकड़ा दिए और उनसे रूमाल ले लिया। आरोपी बाइक से बैंक की कॉपी लाने का बहाना कर फरार हो गए। काफी देर तक आरोपी वापस नहीं आए तो उसने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े पड़े थे।

सुनील वत्स ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने केस दर्ज किया
थाना लाडवा के SHO सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।