निजी अस्पताल में उपचाराधीन हादसे में जख्मी कर्मबीर।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मोरथला गांव में रविदास मंदिर पर निशान साहिब लगाते हुए बड़ा हादसा हो गया। इसमें निशान साहिब पास से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन वायर के साथ लग गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
.
उधर, मृतक तेजपाल 35 निवासी मोरथला के शव को पुलिस ने कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, रविदास जयंती पर गांव के संत रविदास मंदिर में कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर पर निशान साहिब लगाते हुए हादसा हो गया।