मीडिया से बातचीत करते HSGMC के मेंबर जगदीश सिहं झींडा।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा 6वीं पातशाही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। यह अखंड पाठ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
.
मीडिया से बातचीत में कमेटी के मेंबर जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि 28 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्री अखंड पाठ साहिब रखा गया था। पहलगाम की घटना निंदनीय है। सुरक्षित माने जाने वाले पहलगाम जैसे इलाके में हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। अगर देश के राजनेता मानवता के हितैषी हैं, तो नफरत के बीज बोना बंद करें। जब नफरत नहीं होगी, तब आतंक भी खत्म होगा।
हरियाणा सिख मिशन में इकट्ठा HSGMC के मेंबर।
स्मारक बनाने की मांग
झींडा ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए सभी पर्यटकों की याद में एक स्मारक बनाया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां यह जान सकें कि नफरत का अंजाम क्या होता है। साथ ही हरियाणा के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम पर भी कोई स्थायी निशानी बनाने की मांग की। यह देश की भी जिम्मेदारी है कि शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाए।